कैथल, 01 जून (रमन सैनी) 29 जनवरी को चंदाना रोड़ कैथल के पास एक सीएससी सेंटर संचालक पर लूट की नीयत से फायरिंग करने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में एचसी मनीष कुमार की टीम द्वारा करते हुए दूसरे आरोपी जिला करनाल के नीलोखेड़ी निवासी आदर्श को काबू कर लिया गया। चंदाना रोड़ कैथल निवासी राकेश कुमार की शिकायत अनुसार वह चंदाना रोड रेलवे फाटक के पास सीएससी सेंटर चलाता है। जो वह वहां नेट बैंकिग के माध्यम से कैश का लेन देन का भी काम करता है। 29 जनवरी 2024 को शाम करीब 5.45 बजे सीएससी सेंटर पर हेलमेट पहने एक युवक आया तथा उसने अपने दोनों हाथों में पिस्तौल निकाल लिए और कहा कि 50 हजार रुपए दे दो। उक्त युवक ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए उस पर फायर किए जो गोली उसके मुंह पर लगी। उसने बचाव बचाव का शोर किया तो आरोपी अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया। उक्त मामले बारे थाना शहर में अभियोग अंकित किया गया था। उक्त मामले में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी जिला करनाल के गांव पाढा निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार करके 6 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी अमित से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी आदर्श द्वारा अमित को उक्त वारदात करने के लिए कहा गया था। उक्त वारदात के करीब 9-10 महीने पहले आरोपी आदर्श पीड़ित राकेश के सीएससी सेंटर पर पैसे ट्रांसफर करवाने के लिए गया था, जो उस दौरान इन दोनो की आपस में कहा सुनी हो गई। इसी की रंजिशन आदर्श ने अमित को उक्त वारदात करने के लिए बोला था। आरोपी आदर्श शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का 6 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply