विदेश में युवकों को बंधक बनाकर पैसे मांगने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा दूसरा आरोपी गिरफ्तार
September 21, 2024 94
0 0

विदेश में युवकों को बंधक बनाकर पैसे मांगने के मामले में सीआईए-1 पुलिस द्वारा दूसरा आरोपी गिरफ्तार
कैथल, 21 सितंबर ( सुखविंद्र सैनी) : विदेश में युवकों को बंधक बनाकर पैसे मांगने के मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी पीएसआई अमन कुमार की अगुवाई में एएसआई जसमेर सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी चमकी गढ जिला चंपारण बिहार निवासी सोनू कुमार राय को नोएडा यूपी से काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राजौंद थाना के तहत आने वाले एक गांव निवासी व्यक्ति की शिकायत अनुसार वह अपने बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजना चाहता था। साथ ही गांव का एक अन्य युवक भी विदेश जाना चाहता था, जिसके लिए उसने संडील निवासी संदीप से बातचीत की। संदीप व उसके अन्य साथी रमन, महेश और सोनू ने दोनों युवकों को विदेश भेजने के लिए 24-24 लाख रुपए मांगे।

हालांकि युवकों के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद रुपए देने की बात तय हुई थी। 5 सितम्बर को दोनों युवको को मुंबई भेज दिया तथा 6 सितंबर को मुंबई से इंडोनेशिया भेज दिया। युवकों को वहां पहुंचने के बाद आरोपी उनसे रुपए मांगने लगे और युवकों से बातचीत भी नहीं करवाई। शिकायतकर्ता अनुसार आरोपियों ने दोनों युवकों को बंधक बनाकर रखा हुआ है और उन्हें छोड़ने के नाम पर पैसे मांग रहे है। वह 8 लाख रुपए दे चुके है। युवकों को न तो ऑस्ट्रेलिया भेजा हैं और न ही उन्हें वापस ला रहे हैं। उल्टा दोनों के परिवारों को युवकों की मौत का भय दिखाकर ब्लैकमेल कर रहे है। जिस बारे थाना राजौंद में मामला दर्ज किया गया था। सीआईए-1 पुलिस द्वारा युवको को सकुशल रेस्क्यू करवाकर परिजनों के हवाले करके आरोपी एजेंट महेश इंद्र मान को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
Leave a Reply