कैथल (रमन सैनी) चरखी दादरी में सांसद किरण चौधरी का फोन न उठाना SDM को भारी पड़ गया। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने बुधवार उसी के कार्यलय में जाकर फटकार लगाई। वहीं एसडीएम को तौर तरीके पर भी नाराजगी जताई। दादरी जिले के बाढड़ा हलके के गांव जगरामबास में किरण चौधरी एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। वहीं कुछ ग्रामीणों ने सांसद को गांव में जलभराव की समस्या बताई। समस्या के समाधान के लिए जब सांसद ने SDM सुरेश दलाल को फोन किया तो उन्होनें नहीं उठाया तो सांसद परेशान होकर एसडीएम दफ्तर पहुंच गई।
कार्य में सुधार करना चाहिए- किरण चौधरी
सांसद ने एसडीएम को फटकार लगाई और अपनी जिम्मेदारी के बारे में बताया। किरण चौधरी ने कहा कि आपको ड्यूटी के समय लापरवाही नहीं करनी चाहिए और अपने कार्य में सुधार करना चाहिए। किरण चौधरी ने कहा कि किसी का फोन न उठाना सही संकेत नहीं हैं। अधिकारी जनता के सेवक होता है। इसलिए अपना काम जिम्मेदारी के साथ करें।
नंबर सेव नहीं था- SDM
वहीं बाढ़ड़ा के SDM सुरेश दलाल ने बताया कि वह बुधवार को कोर्ट लगाकर सुनवाई करते हैं। किसी नए नंबर से कॉल आई थी, जो उनके पास सेव नहीं था। इसलिए व कॉल रिसीव नहीं कर पाए। उन्होंने बताया कि जलभराव की समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए गए हैं।
Leave a Reply