15 नवंबर से बदली जाएगी स्कूलों की टाइमिंग, देखिए क्या है नया टाइम टेबल

November 9, 2023 1418 0 -1


कैथल (रमन सैनी) बढते ठंड को देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने राज्य के सभी स्कूलों के खुलने और बंद होने के नए समय की घोषणा की है। शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी व जिला मौलिक अधिकारी को पत्र लिखकर इसको लागू करवाने के निर्देश दिए हैं। पत्र में कहा गया है कि राज्य के सभी एकल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुलेंगे। वहीं दोहरी शिफ्ट वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट सुबह 7:55 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12:40 बजे से सांय 5:15 बजे तक खुलेंगे। 15 नवंबर 2023 से प्रदेश में सभी को इसी समयनुसार स्कूलों को खोलना व बंद करना पड़ेगा।PunjabKesari

गौरतलब है कि इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कई जिलों के जिलाधिकारियों को स्कूल बंद करने के निर्देश दिए थे। कई जिलों के जिलाधिकारियों ने इस आदेश का पालन करते हुए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। हालांकि कई जगह ये भी देखा गया कि छुट्टी के आदेश के बाद भी स्कूल प्रबंधनों ने जिलाधिकारी के आदेश को धता बताते हुए स्कूल खोल रखे थे। जिनके खिलाफ अब विभाग कार्रवाई करने के मूड में है।


Tags: haryana school, haryana school's new time table, School timings will be changed from November 15, see what is the new time table Categories: hisar, jind, karnal, Kurukshetra, panchkula, panipat, rohtak, sirsa, Sonipat, tohana, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!