Group-D भर्ती एग्जाम का शेड्यूल जारी, देखें यहां

September 21, 2023 186 0 0


कैथल (रमन सैनी) ग्रुप-D भर्ती के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) एग्जाम काे लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रदेश में 21 और 22 अक्टूबर को ग्रुप-डी की विभिन्न भर्तियों का रिटेन एग्जाम होगा। दो सत्रों में होने वाले एग्जाम के लिए कैंडिडेट को 1 घंटा 45 मिनट मिलेंगे। पहले सत्र में सुबह एग्जाम 10 बजे से शुरू होकर 11.45 पर समाप्त होगा। इसके बाद शाम को 3 बजे एग्जाम शुरू होकर 4.45 पर समाप्त होगा।

ऑब्जेक्टिव टाइप होगा पेपर

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन (HSSC) की ओर से शेड्यूल में बताया गया है कि पेपर ऑबजेक्टिव टाइप (MCO बेस्ड) होगा। परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी भाषा दोनों में आएगा। उम्मीदवार ने जिस भाषा से आवेदन किया है उसे उसी भाषा का प्रश्न पत्र दिया जाएगा। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन (HSSC) की ओर से उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी के लिए वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

सैलरी होगी 53,500 रुपए 

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ग्रुप डी भर्ती अभियान के माध्यम से हरियाणा में विभिन्न विभागों, बोर्डों, निगमों, आयोगों में 13,536 पदों को भरेगा। ये भर्तियां अस्थायी हैं, ग्रुप डी पदों पर नियुक्त उम्मीदवार का वेतन 16,900-53,500 रुपए होगा।


Tags: group d exam 2023, group d exam 2023 date, Group-D भर्ती एग्जाम का शेड्यूल जारी, haryana staff slection commision, hssc exam 2023, Schedule of Group-D recruitment exam released Categories: ambala, guhla cheeka, hisar, jind, kalayat, karnal, nuh, panchkula, panipat, rohtak, sirsa, siwan, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!