पूंडरी विधानसभा में BJP की ऐतिहासिक जीत पर सतपाल जांबा ने किया धन्यवादी दौरा… मुख्यातिथि पहुंचे सांसद नवीन जिंदल

November 7, 2024 339 0 0


कैथल, 7 नवंबर (रमन सैनी) भाजपा को मिली जीत को लेकर कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करने के लिए विधायक सतपाल जाम्बा की ओर से धन्यवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि सांसद नवीन जिंदल कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए।

फाइल फोटो 1ः लोगों का धन्यवाद करते सांसद नवीन जिंदल

फाइल फोटो 2ः सांसद नवीन जिंदल, विधायक सतपाल जांबा एवं जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़

उन्होंने पार्टी की नीतियों पर मोहर लगाने वाले कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका शुरू से ही विजन था कि कुरुक्षेत्र लोकसभा देश की नंबर एक लोकसभा बने। लेकिन इसके लिए पुंडरी विधानसभा को स्वच्छ और सुंदर बनाना बहुत जरूरी है। इस काम में उन्हें विधायक सतपाल जांबा का पूरा सहयोग मिलेगा।

फाइल फोटो 3ः पूंडरी विधायक सतपाल जांबा एवं सांसद नवीन जिंदल

सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया है। लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के सहयोग से हम सब मिलकर उससे पहले ही अगले 5 साल में इस लोकसभा को पूरी तरह से विकसित बनाएंगे। उन्होंने लोगों से साफ सफाई के प्रति जागरूक रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की भी अपील की। विधायक सतपाल जाम्बा ने कहा कि उनका प्रयास है कि पुंडरी विधानसभा प्रदेश के आदर्श विधानसभा बने। इसके लिए 54 गांव और शहर को मुहिम से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर सांसद व विधायक का जोरदार अभिनंदन किया गया।

फाइल फोटो 4ः सांसद नवीन जिंदल का स्वागत करते विधायक सतपाल जांबा एवं जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष मनीष कठवाड़, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, जिला परिषद चेयरमैन कर्मवीर कोल, ब्लॉक समिति चेयरमैन ईश्वर सिंह, सरपंच लाभ सिंह जांबा, देवेंद्र पांचाल, सतपाल चुद्य, सुभाष हजवाना, धर्मेंद्र वाल्मीकि, निधि मोहन, मंडल प्रधान विनोद बंसल, सूबे सिंह, आदित्य भारद्वाज, सरोज प्रजापत, काका चंदलाना, ईश्वर साकरा व देवीलाल बरसाना सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Tags: BJP Won Pundri Vidhansabha Seat, kaithal breaking tv, Naveen Jindal Mp kurukshetra, Satpal Jamba did a thank you visit for BJP's victory in Pundri Assembly... Chief Guest MP Naveen Jindal arrived, Satpal Jamba MLA Pundri Vidhansabha, Satpal Jamba Win Pundri Vidhansabh Seat Categories: pundri, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!