सतबीर भाणा कल होंगे भाजपा में शामिल, प्रीतम कौलेखां भी आज लेंगे निर्णय
कैथल, 26 फरवरी (रमन सैनी) : पूंडरी की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिलने जा रहा है। भाजपा को बड़ी मजबूती मिलने जा रही है। पूर्व कांग्रेस नेता व पूंडरी से आजाद उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सतबीर भाणा जल्द ही भाजपा ज्वाइन करने जा रहे हैं। हालांकि 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा पूंडरी से टिकट सुलतान जडौला को देने पर सतबीर भाणा ने कांग्रेस से बगावत करते हुए आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा था और जीतते-जीतते रह गए थे। बाद में कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया था।
सतबीर भाणा।
विधानसभा चुनाव में सतबीर भाणा दूसरे नंबर पर रहे थे और यह चुनाव करीब 2197 वोटों से भाजपा उम्मीदवार सतपाल जांबा जीत गए थे। इस समय निकाय चुनाव चले हुए हैं और सतबीर भाणा पूंडरी हलके से आते हैं तो ऐसे में पूंडरी चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
कल 27 फरवरी को मुख्यमंत्री नायब सैनी कैथल जिले के 3 हलकों के दौरे पर चुनावों को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी पूंडरी में भाजपा चेयरपर्सन उम्मीदवार ममता सैनी के समर्थन में रैली को संबोधित करेंगे। इसी दौरान सतबीर भाणा को मुख्यमंत्री भाजपा पार्टी में शामिल करने की घोषणा करेंगे।
मुनीष कठवाड व अशोक गुर्जर के साथ सी.एम. से मिले भाणा
मुनीष कठवाड़ व अशोक गुर्जर।
कैथल भाजपा जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़ व प्रदेश स्तरीय नेता अशोक गुर्जर ने गत दिवस सतबीर भाणा की मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात करवाई है और इसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कलायत में भी प्रीतम कौलेखां ने जेजेपी पार्टी छोड़ी
प्रीतम कौलेखां।
बताया जा रहा है कि इसी प्रकार के झटके कलायत व सीवन में भी देखने को मिल सकते हैं। कलायत में जेजेपी नेता प्रीतम कौलेखां ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनके भी भाजपा में जाने की संभावना जताई जा रही हैं। वहीं प्रीतम कौलेखां का कहना है कि वे कार्यकत्र्ताओं के साथ बैठक करके आगामी कदम के बारे में फैसला लेंगे।
Leave a Reply