सुरजेवाला के खास रहे सतबीर भाणा भाजपा में शामिल! 3 बार चुनाव लड़ चुके भाणा… CM ने भी की सराहना

February 28, 2025 678 0 0


कैथल (रमन सैनी) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 27 फरवरी को पूंडरी में सतबीर भाणा द्वारा आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जहां भी नगरनिगम और नगरपालिका के चुनाव हैं, वहां से प्रदेश के लोगों के आशीर्वाद से भाजपा के प्रत्याशी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे और विकास को और गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि पूंडरी के लोगों की जिम्मेवारी इस नाते और भी बढ़ जाती है क्योंकि यहां सभी वार्डों से भाजपा के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

सीएम ने सतबीर भाणा कि की सराहना

सतबीर भाणा की सराहना करते हुए सीएम ने कहा कि इन्होंने हमसे आज चाय का टाइम लिया था और इतनी भीड़ जुटा दी और अगली बार जब वे आएंगे तो नजारा क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। आज पूंडरी हलके में भाजपा की ताकत दो गुनी हो गई है।

उन्होंने हलके के वरिष्ठ नेता सतबीर भाणा का भाजपा परिवार में स्वागत किया और उनसे पार्टी हित के लिए काम करने की अपील भी की। इससे पहले सतबीर भाणा ने मुख्यमंत्री का पगड़ी पहनाकर का स्वागत किया। भाणा ने सांसद नवीन जिंदल व हलका विधायक सतपाल जांबा को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

No photo description available.

फाइल फोटो: सतबीर भाणा

अभी तक भाणा ने भाजपा में विधिवत ज्वाइनिंग नहीं की है, लेकिन चर्चाओं के अनुसार, वे जल्द ही भाजपा में विधिवत शामिल हो सकते है। उनके अलावा जजपा प्रत्याशी रहे डाॅ. प्रीतम कौलेखां जननायक जनता पार्टी को अलविदा कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। वे भी वरिष्ठ भाजपा नेताओं के संपर्क में हैं।

सुरजेवाला के खास रहे सतबीर भाना

बताया जाता है कि सतबीर भाणा शुरू से ही कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के करीबी रहे है और हलके में ही नहीं कैथल में उन्होंने कई कामयाब रैली कर अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने का काम किया है।

Randeep Singh Surjewala on X: "देश और हरियाणा के किसान व खेत मज़दूर को अब निर्णायक लड़ाई लड़नी होगी, ये जंग देश-प्रदेश के अस्तित्व की है, ये जंग खेत खलिहान ...

किंतु 2024 के विधानसभा चुनाव में पूंडरी से सतबीर भाण को कांग्रेस की टिकट न मिलने से वह कांग्रेस से व रणदीप सुरजेवाला से नाराज हो गए थे, सतबीर भाणा को यह उम्मीद थी कि पूंडरी से कांग्रेस की टिकट उन्हें ही मिलेगी पर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खास रहे पूर्व मुख्य संसदीय सचिव सुल्तान सिंह जड़ौल पर अपना विश्वास जताया और उन्हें कांग्रेस की टिकट से नवाजा।

सुल्तान सिंह जड़ौला चुनाव में मात्र 26341 वोट ही प्राप्त कर पाए और वह तीसरे नंबर पर रहे जबकि सतबीर भाणा ने दूसरे नंबर पर रहकर 40608 वोट प्राप्त करें और वह भाजपा प्रत्याशी सतपाल जांबा से मात्र 2197 वोट से ही हारे। लोगों का मानना यह था कि अगर कांग्रेस पूंडरी की टिकट सतबीर भाणा को देती तो यह सीट भारी मार्जन से कांग्रेस के खाते में जाती।

3 बार चुनाव लड़ चुके सतबीर भाणा

सतबीर भाणा पूंडरी विधानसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं। वर्ष 2014 में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी किस्मत आजमाई थी। इसके बाद 2019 में कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे और 2024 में फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा। 2014 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने लगभग 40 हजार वोट प्राप्त किए थे और मामूली अंतर से हार गए थे। इस मौके पर भाजपा सांसद नवीन जिंदल, जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड़, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, विधायक सतपाल जांबा सहित बड़ी संख्या में पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Tags: joined BJP! Bhana has contested elections thrice... CM also praised him, Satbir Bhana, who was close to Surjewala Categories: pundri, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!