कैथल, 25 नवंबर (रमन सैनी) डीसी प्रीति ने कहा कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से 26 नवंबर से हर कार्य दिवस में जिला स्तर एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह समाधान शिविर हर कार्य दिवस में सुबह 9 बजे से लेकर 11 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय समाधान शिविर लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित होगा। आमजन इन शिविरों में अपनी शिकायतें व समस्याएं लेकर आ सकते हैं, ताकि मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा समाधान किया जा सके। डीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी ईमानदारी एवं निष्ठा से कार्य करते हुए समाधान शिविर में आने वाले लोगों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुने और उनका समाधान सुनिश्चित करें।
Leave a Reply