सैनी यूथ फेडरेशन कैथल में आयोजित करेगा 23 मार्च को सैनी सम्मेलन
March 6, 2025 402
0 0

सैनी रत्न पुरस्कार व अन्य विशिष्ट सम्मान देने का निर्णय : राकेश सैनी
रमन सैनी, रिपोर्ट
कैथल। कैथल सैनी यूथ फेडरेशन की एक विशेष बैठक हुई जो प्रदेश महासचिव राकेश सैनी व कैथल चेयरमैन मनदीप सैनी की नेतृत्व में हुई। बैठक के दौरान सैनी समुदाय के समक्ष आ रही कठिनाइयों एवं चुनौतियों पर चर्चा की गई तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यूथ फैडरेशन कैथल क्षेत्र में सैनी सम्मेलन का आयोजन करेगा। जिसमें समुदाय के समक्ष आ रही समस्याओं पर एक साझा मंच के माध्यम से विचार किया जाएगा। जानकारी देते हुए राकेश सैनी व मनदीप सैनी ने बताया कि सैनी समाज हमेशा संघर्षशील रहा है। सैनी समाज ने देश व हरियाणा राज्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, लेकिन सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सैनी समुदाय हमेशा उपेक्षित रखा गया है। इसलिए समुदाय की जायज मांगों के लिए आवाज उठाने तथा समुदाय के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए सैनी यूथ फेडरेशन के मंच के माध्यम से आने वाली समस्याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं समाज कल्याण के कार्यों को भी गति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 23 मार्च को आयोजित किए जा रहे सैनी सम्मेलन में सैनी समाज के लिए किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी तथा भविष्योन्मुखी योजना तैयार की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन दौरान सैनी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले व्यक्तियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा तथा प्रदेश भर से सैनी समाज की दो शख्सियतों को उनके जीवन की उपलब्धियों के लिए सैनी रत्न सम्मान भी प्रदान किया जाएगा। बैठक में चेयरमैन मनदीप सैनी, राकेश सैनी, अश्वनी, अमरीक, सतीश, वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश, केशव, सोनू, अनिल, कुलदीप, सोनू खानपुर, हरपाल, सुनील, अन्नू, शिव कुमार, परवीन, वीरेंद्र, पूर्व सैनी, यमनदीप, प्रिंस आर्य, सुनील सोफा, दिनेश, रिंकू बाबा लदाना, सोनू बाबा लदाना, दिनेश बरटा, संदीप ग्लास आदि उपस्थित रहे।
Categories: कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply