Ever Green School के रोहित ने 95% अंक प्राप्त करके किया टॉप

May 13, 2025 93 0 0


कैथल (रमन सैनी) एवरग्रीन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पटेल नगर कैथल के 99 विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा दी। सभी विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे अंकों के साथ 12वीं पास की। स्कूल का रिजल्ट 100% रहा। 99 में से 81 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की। रोहित पुत्र श्री जियालाल ने 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने इस शानदार परिणाम का श्रेय विद्यार्थियों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत और लगन को दिया। उन्होंने अभिभावकों के प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर स्कूल परिसर में मिठाइयां बांटी गईं और खुशी का माहौल रहा। गौरतलब है कि हर बार की तरह एवरग्रीन स्कूल का 12वीं क्लास का बोर्ड रिजल्ट इस बार भी शानदार आया है।

विषयवार उच्चतम अंक

  1. अंग्रेजी 100
  2. गणित 100
  3. संस्कृत 100
  4. व्यवसाय 100
  5. अर्थशास्त्र 99
  6. शारीरिक शिक्षा 98
  7. भूगोल 100
  8. भौतिक विज्ञान 100
  9. रसायन विज्ञान 98
  10. हिंदी 97
  11. लोक प्रशासन 95
  12. राजनीति विज्ञान 95
  13. अकाउंट्स 95
  14. इतिहास 94 रहे।

Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!