सड़क दुर्घटना में घायल को मिलेगा कैशलेस इलाज

March 17, 2025 371 0 0


कैथल के सरकारी व सभी प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों को योजना के बारे दी गई जानकारी

रमन सैनी

कैथल, 17 मार्च। 24 जनवरी को पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर द्वारा कैशलेस स्कीम से सम्बंधित एक वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था, जिसमें कैशलेस स्कीम बारे वाहन दुर्घटना होने पर पीड़ित व्यक्ति को 1,50,000 रुपए तक की राशि का मुफ्त इलाज किए जाने बारे बताया गया था।

उक्त योजना बारे एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार सोमवार को पुलिस लाईन में डीएसपी सुशील प्रकाश की अध्यक्षता में कैथल के सरकारी व सभी प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों के मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी सुशील प्रकाश व डी.आर.एम. कुणाल द्वारा कैशलेस स्कीम व ईडार एप्प को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक बातें बताई गई। बता दें केंद्र सरकार की ओर से सड़क दुर्घटना में होने वाली मौतों में कमी के उद्देश्य से घायलों को कैशलेस इलाज की कानूनी अनिवार्यता दी है।

पुलिस कर्मियों को भी पोर्टल के बारे में बताया जा रहा है, जिससे उन्हें अस्पताल की ओर से मांगी जाने वाली जानकारियों का पता लग सके। इसके तहत अस्पताल की ओर से पोर्टल पर लॉगिन कर मरीज से संबंधित थाना में सूचना दी जाएगी। वहां से स्वीकृति ली जाएगी कि यह मरीज सड़क दुर्घटना में घायल है। पुलिस की वेरिफिकेशन के बाद मरीज को कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।


Tags: Road accident victims will get cashless treatment Categories: किसान, कैथल, क्राइम न्यूज, खेल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!