गणतंत्र दिवस परेड : हरियाणा की झांकी ने पाया तीसरा स्थान, देखें प्रथम किस राज्य की रही झांकी…

January 28, 2025 636 0 -1


कैथल (रमन सैनी) गणतंत्र दिवस परेड में उत्तर प्रदेश की झांकी ने पीपुल्स च्वाइस अवार्ड कटेगरी में पाया पहला स्थान, 40 फीसदी (25007) वोट के साथ उत्तर प्रदेश शीर्ष पर, 35 फीसदी (21,591) वोट के साथ गुजरात दूसरे स्थान पर ‘कर्तव्य पथ पर महाकुम्भ’ लोगों की पहली पसंद रही। वहीं हरियाणा की झांकी को तीसरा स्थान मिला है।

UP की झांकी इस बार ‘महाकुम्भ’ पर

गणतंत्र दिवस परेड पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर निकली यूपी की झांकी इस बार ‘महाकुम्भ’ पर थी। उत्तर प्रदेश की झांकी भारत ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विश्व में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित “महाकुम्भ 2025- स्वर्णिम भारत : विरासत और विकास को प्रदर्शित कर रही थी। यह झांकी प्रयागराज में पवित्र गंगा, अविरल यमुना और पौराणिक सरस्वती के संगम पर हो रहे महाकुम्भ के दिव्य स्वरूप को दर्शा रही थी, जो पृथ्वी पर मानवता का सबसे बड़ा समागम है।

Mahakumbh 2025 : कर्तव्य पथ पर छाया महाकुंभ 2025

2025 का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन ‘महाकुम्भ’

2025 का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन महाकुम्भ अध्यात्म, धरोहर, विकास और डिजिटल प्रगति का संगम है। इस झांकी के केंद्र में भी यही रहा। ट्रैक्टर के आगे ‘अमृत कलश’ की आगे झुकी हुई भव्य प्रतिकृति दर्शाई गई, जिससे अमृतधारा प्रवाहित हो रही थी। साथ ही शंखनाद, आचमन और साधना करते साधु-संत और संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ की आध्यात्मिक ऊर्जा को जीवंत किया। योगी सरकार के नेतृत्व में हो रहे अभूतपूर्व आयोजन का दीदार देश-विदेश से आए आगंतुकों ने भी किया।


Tags: Republic Day Parade: Haryana's tableau got the third position, see which state's tableau stood first... Categories: New Delhi, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!