तीन डिपो धारकों की राशन सप्लाई निलंबित : डीएफएसई निशांत राठी

February 7, 2025 4105 0 -1


कैथल, 7 फरवरी। खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि बीती 31 जनवरी को पूंडरी केंद्र पर सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी द्वारा गांव पाई के दो डिपो धारक सुरेश व दया प्रकाश के डिपो का निरीक्षण किया गया था। जांच के दौरान सुरेश कुमार डिपो धारक के पास 18.50 क्विंटल गेहूँ कम व 25 किलोग्राम चीनी अधिक पाई गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए उसके राशन डिपो की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई निलंबित की गई है। इसके साथ ही सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी पूंडरी को डिपो धारक सुरेश कुमार गांव पाई के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए।

          उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दूसरे डिपो धारक दया प्रकाश गांव पाई का डिपो बंद पाया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसके राशन डिपो की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई निलंबित कर दी गई। इसके अतिरिक्त सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी, कलायत द्वारा विजय कुमार डिपो धारक गांव बाता के राशन डिपो का निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान पाई गई अनियमितताएं के आधार पर कार्यवाही करते हुए उसके राशन डिपो की आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई निलंबित कर दी गई।

          खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने कहा कि फरवरी माह की गेहूँ जिला कैथल के सभी डिपो धारकों के पास पहुंच गया है। अपना गेहूँ नि:शुल्क डिपो धारक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। यदि किसी भी लाभार्थी को राशन प्राप्त होने के संबंध में कोई शिकायत है तो वह संबंधित कैथल, कलायत, चीका, ढांड, पूंडरी, सीवन व राजौंद क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी/निरीक्षक/उप-निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, कैथल या मुख्यालय पर उपस्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केंद्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 या 1967 बीएसएनएल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।


Tags: Ration supply of three depot holders suspended: DFSE Nishant Rathi Categories: hisar, jind, kalayat, Narwana, nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!