कैथल, 24 सितंबर (अजय धानियां) दंगा नियंत्रण के लिए बनाई गई रैपिड एक्शन पुलिस फोर्स की आज पुलिस लाइन कैथल में ड्रिल की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक उपासना ने निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों के इक्विपमेंट चेक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार एसपी उपासना के नेतृत्व में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस से 3 कंपनियों का गठन किया गया है। कंपनियों में 2 पुरुष कंपनी, 1 महिला कंपनी तथा एक शुटर टीम बनाई गई है। कंपनी के जवान लाठी डंडा, टियर गैस और सक्षम आधुनिक हथियार के साथ एक कॉल की तैयारी की पोजीशन में रहेंगे। कंपनियों की रविवार को पुलिस लाइन में ड्रिल आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक उपासना ने निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों को अहम दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान फोर्स के सभी जवानों को इक्विपमेंट दुरुस्त रखने की हिदायत दी गई। सभी जवान स्मार्ट, अलर्ट और डिसिप्लिन में रहेंगे। ये कंपनी किसी भी प्रकार की सांप्रदायिक या जातिगत हिंसा या किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत कार्य करेगी। पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों को ड्रिल के दौरान अहम दिशा निर्देश दिए और उनको उनकी ड्यूटी के बारे में समझाया गया। छोटी-मोटी कमियों को दूर करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस कर्मचारी व अधिकारी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि कंपनियों में तैनात पुलिसकर्मी स्मार्ट, अलर्ट और अनुशासन में रहेंगे तथा पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करेंगे। एसपी उपासना ने बताया कि अगर जिले में कोई भी कानून व्यवस्था हेतु कोई दिक्कत आती है तो ये पुलिस बल किसी भी प्रकार की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी। अगर कहीं पर भी असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं तो उनके साथ कानूनी कार्रवाई तहत सख्ती से निपटा जाएगा। इस दौरान डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह, डीएसपी गुहला सुनील कुमार, एसपी प्रवाचक एएसआई तरशेम, पुलिस लाइन प्रबंधक एसआई सतपाल सिंह, सीडीआई एचसी अजय कुमार, ओएचसी राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply