रणदीप व आदित्य सुरजेवाला ने उज्बेकिस्तान में हुई सीनियर अंतर्राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर स्मृति चहल को दी बधाई

December 19, 2024 779 0 -1


कैथल, 19 दिसंबर (रमन सैनी) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला व कैथल से विधायक आदित्य सुरजेवाला ने उज्बेकिस्तान में हुई सीनियर अंतर्राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में गांव भैणीमाजरा, कैथल निवासी स्मृति चहल द्वारा कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने पर अपनी तरफ से बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

सुरजेवाला ने कहा कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है। उज्बेकिस्तान में हुई सीनियर अंतर्राष्ट्रीय कुराश प्रतियोगिता में गांव भैणीमाजरा, कैथल निवासी स्मृति चहल ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने का काम किया है। बिटिया की काबिलियत व जज्बे को हम सलाम करते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में मेहनत, लग्न और सच्ची निष्ठा कभी भी असफल नहीं होती। अगर जब भी कोई नया मुकाम हासिल करने की मन में प्रबल इच्छा हो जाती है तो कठिन परिस्थितियों में भी हार नहीं होती। मनुष्य क्योंकि जीवन में कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। थोड़ी परेशानी जरूर आती है लेकिन पराजय कभी नहीं मिलती।

सुरजेवाला ने स्मृति चहल को बधाई देते हुए कहा कि आप हमेशा यूँ ही आगे बढ़ते रहें, हमारा आशीर्वाद सदैव आपके साथ है। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। आप हमेशा आगे बढ़ते रहें, यूं ही तरक्की करते रहें। रणदीप सुरजेवाला व आदित्य सुरजेवाला ने सभी युवाओं को स्मृति चहल से प्रेरणा लेने की अपील भी की।


Categories: nuh, कैथल, खेल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!