कैथल (रमन सैनी) डीसी प्रीति ने बताया कि आमजन को सूचित किया जाता है कि उपायुक्त कार्यालय की छह किश्तियां जो कि जर्जर हालत में हैं, उनकी मुरम्मत करवाई जानी है। इसलिए जो भी व्यक्ति/फर्म इस कार्य को करने के इच्छुक हैं वे 21 अप्रैल 2025 तक सायं 3 बजे तक उपायुक्त कार्यालय, कैथल की बाढ़ एवं सूखा राहत शाखा, कमरा नंबर 323 में संपर्क करें। इस संबंध में निविदाएं 25 अप्रैल को सायं तीन बजे जिला राजस्व अधिकारी, कैथल के कार्यालय में खोली जाएंगी।
Leave a Reply