कैथल, 25 नवंबर (रमन सैनी) अवैध शराब तस्करो पर एसपी राजेश कालिया के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए चौकी पूंडरी पुलिस द्वारा पूंडरी से अवैध शराब की चलती भट्टी सहित एक आरोपी को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 40 बोतल शराब व 15 लीटर लाहण बरामद हुआ।
चौकी पूंडरी पुलिस के एएसआई गुरदीप की टीम द्वारा दोपहर के समय एक गुप्त सूचना मिलने उपरांत कैथल गेट पूंडरी निवासी कृष्ण के पूंडरी स्थित खेत कोठा में दबिश देकर खेत कोठा में अवैध रूप से भट्ठी चलाकर शराब तैयार कर रहे आरोपी कृष्ण उपरोक्त को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से चल रही अवैध शराब भट्ठी सहित 15 लीटर लाहण, 40 बोतल शराब तथा भट्टी चलाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज करके पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply