‘आप पर गर्व है’, प्रज्ञानंद से मिले PM… ट्वीट कर शतरंज विश्व कप हीरो के लिए दिया खास मैसेज

September 1, 2023 81 0 1


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिडे शतरंज विश्व कप 2023 में उपविजेता रहे भारत के युवा ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंद से गुरुवार को अपने आवास पर मुलाकात की। प्रज्ञानंद ने X (ट्विटर) पर पीएम मोदी के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘माननीय...

कैथल (रमन), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिडे शतरंज विश्व कप 2023 में उपविजेता रहे भारत के युवा ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रज्ञानंद से गुरुवार को अपने आवास पर मुलाकात की। प्रज्ञानंद ने X (ट्विटर) पर पीएम मोदी के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मिलना एक बड़े सम्मान की बात थी! मुझे और मेरे माता-पिता को प्रोत्साहन देने वाले सभी शब्दों के लिए धन्यवाद सर।”

PunjabKesari
18 वर्षीय प्रज्ञानंद फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के 18 वर्षीय प्रज्ञानंद फिडे विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं, हालांकि खिताबी मुकाबले में उन्हें नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
पीएम मोदी ने प्रज्ञानंद के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, आप पर गर्व है!”

पीएम मोदी ने प्रज्ञानंद के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘‘आज सात, लोक कल्याण मार्ग पर बेहद ही खास मेहमान आए। आपसे और आपके परिवार से मिलकर खुशी हुई, प्रज्ञानंद। आप जुनून और दृढ़ता का चरितार्थ हैं। आप इस चीज की मिसाल हैं कि भारत का युवा हर मैदान फतह कर सकता है। आप पर गर्व है!”

प्रज्ञानंद न सिर्फ विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व कप फाइनल तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं

प्रज्ञानंद न सिर्फ विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व कप फाइनल तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय हैं, बल्कि उन्होंने फिडे के कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिये भी क्वालीफाई किया। वह बॉबी फिशर और कार्लसन के बाद कैंडिडेट्स में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं और यह आयोजन जीतकर शतरंज की विश्व चैंपियनशिप में भी जगह बना सकते हैं।


Tags: 'आप पर गर्व है', chess, grand praggnanandhaa, narendra modi pm india, om india, praggnanandhaa, प्रज्ञानंद से मिले PM... ट्वीट कर शतरंज विश्व कप हीरो के लिए दिया खास मैसेज Categories: खेल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!