असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना द्वारा दिए गए आदेश पर कार्रवाई करते हुए कैफे में अनैतिक कार्य करवाने के मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह द्वारा करते हुए कैफे/होटल संचालक आरोपी फरल निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सिविल लाइन के सुरक्षा एजेंट की शिकायत अनुसार उसको गुप्त सूचना मिली कि अंबाला रोड कैथल स्थित संगम होटल के बेसमेंट में कसिनो कैफे के नाम पर मालिक दीपक द्वारा कैफे में बैठकर चाय पिलाने की आड़ में लड़कों को ग्राहक के रूप में कमीशन लेकर लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाया जाता है। जिस सूचना पर डीएसपी उमेद सिंह तथा एएसआई बिजेंद्र सिंह, एचसी अश्वनी, एचसी सत्यवान,महिला सिपाही आरती व महिला सिपाही प्रियंका के साथ रेडिंग पार्टी का गठन करके उक्त कैफे पर दबिश दी गई थी। दबिश दौरान वहां दीपक उपरोक्त मिला। जो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिस बारे आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply