कैथल के कैफे में हो रही थी वेश्यावृति, संचालक चाय पिलाने की आड़ में कमीशन लेकर परोसता था लड़कियां, गिरफ्तार

July 17, 2024 5458 0 1


असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए एसपी उपासना द्वारा दिए गए आदेश पर कार्रवाई करते हुए कैफे में अनैतिक कार्य करवाने के मामले की जांच डीएसपी मुख्यालय उमेद सिंह द्वारा करते हुए कैफे/होटल संचालक आरोपी फरल निवासी दीपक को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सिविल लाइन के सुरक्षा एजेंट की शिकायत अनुसार उसको गुप्त सूचना मिली कि अंबाला रोड कैथल स्थित संगम होटल के बेसमेंट में कसिनो कैफे के नाम पर मालिक दीपक द्वारा कैफे में बैठकर चाय पिलाने की आड़ में लड़कों को ग्राहक के रूप में कमीशन लेकर लड़कियों से अनैतिक कार्य करवाया जाता है। जिस सूचना पर डीएसपी उमेद सिंह तथा एएसआई बिजेंद्र सिंहएचसी अश्वनीएचसी सत्यवान,महिला सिपाही आरती व महिला सिपाही प्रियंका के साथ रेडिंग पार्टी का गठन करके उक्त कैफे पर दबिश दी गई थी। दबिश दौरान वहां दीपक उपरोक्त मिला। जो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। जिस बारे आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Tags: arrested, kaithal cafe raid, kaithal crime news 2024, kaithal police, Prostitution was happening in Kaithal's cafe, the operator used to serve girls for commission under the guise of serving tea Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!