होटल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा! असम व बंगाल की लड़कियां समेत युवक-स्टाफ पकड़ा

May 1, 2025 2961 0 -3


कैथल (रमन सैनी) रोहतक में नए बस स्टैंड के पास होटल में देह व्यापार की गुप्त सूचना पर पुलिस ने रेड मारी। पुलिस ने 3 युवती और 3 युवक के साथ होटल के स्टाफ को हिरासत में लिया है। जबकि होटल मालिक फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस का कहना है कि पश्चिम बंगाल और असम से गरीब लड़कियों को पैसे का लालच देकर देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि होटल की भी जांच की जाएगी।

rohtak police raid hotel prostitution dsp gulab singh rohtak news

आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक और युवती

डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि पुलिस को होटल में अनैतिक काम की बहुत सी सूचनाएं मिल रही थी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल में पहुंची, जब होटल की जांच की गई, तो 3 युवती और 3 युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जब रिकॉर्ड जांचा गया तो उनकी कोई भी आईडी उपलब्ध नहीं मिली, जिसके बाद इनको हिरासत में ले लिया गया। इनके साथ होटल के स्टाफ को भी हिरासत में लिया गया है।

पश्चिम बंगाल और असम की रहने वाली है युवती

डीएसपी ने बताया कि छापे की सूचना के बाद होटल मालिक पिछले दरवाजे से फरार होने में कामयाब हो गया। उसे भी जल्दी ही हिरासत में ले पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि जो युवती होटल में मिली है वह पश्चिम बंगाल और असम की रहने वाली है और उन्हें बहला फुसला पैसे का लालच देकर देह व्यापार करवाया जा रहा था। इस मामले की जांच की जाएगी और उचित कार्रवाई की जाएगी।


Tags: Prostitution was going on in the hotel! Young men and staff including girls from Assam and Bengal arrested Categories: rohtak, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!