पी.ओ स्टाफ द्वारा उद्धघोषित अपराधी काबू

September 3, 2023 35 0 0


कैथल (रमन), एसपी अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए कैथल पी.ओ. स्टाफ द्वारा एक उद्धघोषित अपराधी को काबू कर लिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि पी.ओ. स्टाफ इंचार्ज एसआई ओमप्रकाश की अगुवाई में एसआई कृष्ण लाल की टीम द्वारा आरोपी धनेठा निवासी अजमेर को काबु करके गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर 3 मार्च 2018 को चीका पटियाला रोड़ पर लापरवाही से अपनी कार को ड्राइव करते हुए एक बाइक को टक्कर मारकर उस पर सवार 3 व्यक्तियों को चोटे मारने का आरोपी है। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज है। आरोपी को उक्त मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया था लेकिन आरोपी न्यायालय से जमानत लेने उपरांत न्यायालय में दोबारा हाजिर नही हुआ था और भूमिगत हो गया था। आरोपी को न्यायालय ने आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में 5 जनवरी 2023 को पीओ घोषित कर दिया था। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Tags: Proclaimed criminal arrested by PO staff, पी.ओ स्टाफ द्वारा उद्धघोषित अपराधी काबू Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!