अपराधी लोगों का डाटा तैयार करके करें ग्राम प्रहरी ऐप पर अपलोड :-महानिरीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता

September 10, 2023 53 0 0


अपराधी लोगों का डाटा तैयार करके करें ग्राम प्रहरी ऐप पर अपलोड :-महानिरीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता, करनाल पुलिस रेंज के महानिरीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने पुलिस अकादमी मधुबन में ग्राम प्रहरियों की ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

कैथल (रमन), हरियाणा पुलिस ने करनाल रेंज के गांवों को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाने के लिए ग्राम प्रहरियों को संबंधित गांव के सरपंच, नंबरदार, चौकीदार, पंचों, पार्षदों और अन्य प्रमुख लोगों से संपर्क करने के निर्देश दिए हैं ताकि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों का पता लगा कर कठोरता से कार्रवाई की जा सके।

हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में आयोजित ग्राम प्रहरियों की बैठक को दिए निर्देश

इस संबंध में करनाल पुलिस रेंज के महानिरीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन में आयोजित ग्राम प्रहरियों की बैठक को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव के सभी प्रमुख लोगों से संपर्क कर आसपास के क्षेत्र के अपराधी लोगों का डाटा तैयार करें। ग्राम प्रहरी की जिम्मेदारी निभा रहे पुलिस जवानों द्वारा प्राप्त की जाने वाली सभी प्रकार की जानकारी ग्राम प्रहरी ऐप पर अपलोड करें ताकि अपराधियों पर शीघ्र उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि इस संबंध में ग्राम प्रहरियों को आवश्यकता अनुसार तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी। महानिरीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि ग्राम प्रहरियों को गांव में नशा करने वाले, नशा तस्करों, महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले, सट्टेबाजों, खुरदों, लूट, डकैती, चोरी करने वाले तथा चोरी का माल रखने वाले, नकली करेंसी का धंधा करने वालों,  विदेश में भेजने के नाम पर ठगने वालों, नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे ऐंठने वालों, अवैध हथियार रखने वाले, पीओ तथा धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों पर पूरी नजर रखें। उसके साथ ही उनके खिलाफ उचित कार्रवाई तथा गिरफ्तार करवाने के भी निर्देश हैं।

ठीक से जिम्मेदारी निभाने तथा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को किया जाएगा पुरस्कृत

महानिरीक्षक ने कहा कि ग्राम प्रहरी के तौर पर ठीक से जिम्मेदारी निभाने वाले तथा अच्छा कार्य करने वाले पुलिस के जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा और जो भी जिम्मेदारियों का पालन ठीक ढंग से नहीं पूरा करेंगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को अपराधी व्यक्तियों के विषय में पूरी जानकारी तीन दिन में उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में करनाल पुलिस रेंज के जिला कैथल, पानीपत तथा करनाल के लगभग 200 ग्राम प्रहरियों ने भाग लिया। इस दौरान करनाल की एएसपी पुष्पा, पानीपत के डीएसपी धर्मवीर तथा कैथल के डीएसपी ललित कुमार ने भी बैठक में भाग लिया।


Tags: ig karnal, kaithal police, karnal police, karnal range police, panipat police, Prepare data of criminals and upload it on Gram Prahari App: Inspector General Satendra Kumar Gupta, अपराधी लोगों का डाटा तैयार करके करें ग्राम प्रहरी ऐप पर अपलोड :-महानिरीक्षक सतेंद्र कुमार गुप्ता Categories: karnal, panipat, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!