कैथल (रमन सैनी) असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट प्रभारी एसआई रमेश कुमार की अगुवाई में पीएसआई सुमित कुमार की टीम द्वारा आरोपी गांव मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह को काबू कर लिया गया। एचसी कुलदीप सिंह की शिकायत अनुसार 11 मई को उसे सूचना मिली कि मस्तगढ़ निवासी देवेंद्र सिंह ढिल्लो ने अपनी फेसबुक आईडी पर पिस्तौलों व बंदूकों के साथ काफी फोटो अपलोड कर रखी है। जानकारी मिलने पर उन्होंने देवेंद्र की फेसबुक आईडी खोल कर चेक की गई तो शिकायत के तथ्य सही पाए गए। जांच में पता चला कि देवेंद्र के पास कोई लाइसेंस भी नहीं है। वह उसके गांव के मालक सिंह के हथियारों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो अपलोड करके वायरल करके समाज में भय का माहौल बना रहा है और खुद को गुंडे के रूप में प्रदर्शित कर रहा है। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी का 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply