कैथल, 08 सितंबर (रमन), पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेशानुसार पुलिस द्वारा आमजन मध्य सुरक्षा भावना बढ़ाने तथा पुलिस उपस्थिति के लिए शुक्रवार को पुलिस दृश्यता मुहिम चलाई गई है। पुलिस दृश्यता दिवस के तहत कैथल पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक पुलिस दृश्यता अभियान चलाया गया।
जिसके दौरान पुलिस द्वारा स्पेशल नाके लगाकर, गस्त व चैकिंग की गई ताकि जिला कैथल क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की समस्या ना हो तथा पुलिस दृश्यता दिवस के तहत कार्यवाही करते हुए जिला कैथल पुलिस के सभी थाना प्रबंधक व सभी चौकी इंचार्ज द्वारा अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान शुरू किया गया । इस अभियान में राइडर, पीसीआर के द्वारा भी गस्त पडताल की गई। जिला कैथल क्षेत्र मे, बस स्टैंड, आस पास के क्षेत्र में बाजारों में व अन्य स्थानों पर चेकिंग के साथ-साथ खुफिया नजर रखी गई तथा सड़क पर नाका लगाकर चैकिंग की गई ताकि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो । इस दौरान पुलिस द्वारा अपराध पर कारगर अंकुश लगाने हेतु आमजन से मधुर संवाद करते हुए समन्वय स्थापित किया गया।
जिला के सभी थानों-चौकियों से पुलिस दिनभर सड़कों पर गश्त करती रही। सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के कस्बों व गांव में पुलिस दृश्यता मुहिम दौरान पुलिस की मौजूदगी दिखाकर आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा की गई। इसके साथ पुलिस ने बैंक, एटीएम, सुविधा केन्द्रों में पहुंचकर जांच की। जांच में सभी सुरक्षा मानकों को परखा गया। एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि पुलिस हर समय लोगों की सुरक्षा को लेकर तरह-तरह के अभियान चलाकर जान-माल की सुरक्षा करने का भरसक प्रयास करती है। अभियान का उद्देश्य पुलिस की उपस्थिति दिखाकर महिलाओं तथा आम लोगों विशेषकर कमजोर वर्गों मध्य सुरक्षा की भावना पैदा करने सहित कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करना शामिल है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखने के लिए जिला पुलिस को सहयोग करें।
Leave a Reply