आमजन व पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पुलिस संवेदनशीलता के साथ सजग व सचेत रहे : एसपी उपासना

September 19, 2023 184 0 -1


आमजन व पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए पुलिस संवेदनशीलता के साथ सजग व सचेत रहे : एसपी उपासना आईपीएस, निष्ठा, ईमानदारी, लगन व मेहनत से काम करे, पुलिस स्लोगन सेवा सुरक्षा सहयोग को करे सार्थक

कैथल (रमन सैनी) आईपीएस उपासना द्वारा सोमवार को पुलिस अधीक्षक कैथल का कार्यभार संभालने के बाद मंगलवार को जिला के सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक तथा सीआईए स्टाफ की मीटिंग लेकर उनका परिचय लेने उपरांत निर्देश दिए कि पुलिस आमजन व पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए संवेदनशीलता के साथ सजग व सचेत रहे। एसपी ने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को सजग किया कि भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए कर्मचारी-अधिकारी के खिलाफ कोई रियायत ना बरतकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कर्मचारी व अधिकारी अपने काम पर फोकस रखकर बेहतरीन नतीजे दें। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए थाना प्रबंधक व सीआईए पुलिस में परस्पर सामंजस्य व सहयोग कायम रखना जरुरी है, जिसके दौरान आमजन से निरंतर संवाद कायम रखकर सार्थक सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।

थाना प्रबंधक अपने सामाजिक सरोकार को समझते हुए अपने-अपने क्षेत्र में रोड सेफ्टी, नशे की रोकथाम लगाने सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को जागरूक करें। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था व महिला सुरक्षा तथा नशे की रोकथाम को प्राथमिकता देने की बात कही। एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए कि आमजन की शिकायत पर बगैर किसी देरी के तुरंत कार्रवाई करके जनता से बेहतर सामंजस्य स्थापित करें। पुलिस अधीक्षक उपासना ने कहा कि कानून की अवहेलना करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा। नशा तस्करों से सख्ती से निपटेंगे, ताकि युवाओं को नशे की चपेट से बचाया जा सके।

मीटिंग के दौरान डीएसपी हेडक्वार्टर उमेद सिंह, डीएसपी एईसी ललित कुमार, डीएसपी गुहला सुनील कुमार, डीएसपी कलायत सज्जन सिंह, डीएसपी अमित कुमार तथा जिला के सभी थाना प्रबंधक व अन्य यूनिट इंचार्ज मौजूद रहे।


Tags: ips upasana yadav, kaithal police, Police should be alert and sensitive with sensitivity to provide justice to the common people and victims: SP Upasana, sp kaithal Categories: guhla cheeka, kalayat, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!