चौ. दिल्लू राम के बेटे की तलाश में कांगथली पहुंची पुलिस

May 6, 2025 2450 0 1


कैथल (रमन सैनी) कुरुक्षेत्र जेल के पूर्व अधीक्षक सोमनाथ जगत पर गंभीर आरोपों के चलते 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। सोमनाथ को पकड़ने के लिए स्टेट क्राइम ब्रांच ने सोमवार को सीवन थाना क्षेत्र के गांव पोलड़ स्थित डेरा दिलू राम उनके घर पर दबिश दी। डीएसपी सुरेंद्र के नेतृत्व में चार गाड़ियों में आए करीब 2 दर्जन पुलिसकर्मियों ने घर की तलाशी ली, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आया।

बता दे कि सोमनाथ जगत, पूर्व विधायक और संसदीय सचिव रह चुके दिल्लू राम बाजीगर के पुत्र हैं। दिल्लू राम गुहला हलके से तीन बार विधायक रह चुके हैं और 9 चुनावों में भाग ले चुके हैं। सोमनाथ भी नौकरी से पहले पिता के साथ राजनीति में सक्रिय थे।

फाइल फोटोः सोमनाथ जगत, कुरुक्षेत्र जेल के पूर्व अधीक्षक और पूर्व विधायक और पूर्व संसदीय सचिव दिल्लू राम बाजीगर के पुत्र

यह है मामला

सोमनाथ पर आरोप है कि उन्होंने जेल अधीक्षक रहते हुए जेल मैन्युअल का उल्लंघन करते हुए हार्ड कोर अपराधियों से बिना रजिस्टर में प्रविष्टि किए मुलाकात की अनुमति दी। साथ ही उन्होंने गैंगस्टरों को मोबाइल फोन के इस्तेमाल की छूट भी दी। इनमें से एक गैंगस्टर शमशेर सिंह उर्फ मोनू राणा है, जो जेल में बंद रहते हुए नकली शराब बनाने की साजिश में शामिल था। इस साजिश के चलते बनी जहरीली शराब से 20 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। सोमनाथ जगत ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी, लेकिन अदालत ने उसे खारिज कर दिया। इसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा है। विजिलेंस विभाग जेल में हुए भ्रष्टाचार और गैंगस्टरों से सांठ-गांठ की गहन जांच कर रहा है।

सीवन थाना के अतिरिक्त प्रभारी एएसआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि “स्टेट क्राइम ब्रांच की टीम एक केस में फरार चल रहे सोमनाथ जगत की तलाश में थाना आई थी। आरोपी पर 50 हजार रुपये का इनाम है और पुलिस ने दबिश में सहयोग दिया।”


Categories: guhla cheeka, siwan, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!