तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस को मिली सफलता, तीन आरोपी गिरफ्तार

October 3, 2023 386 0 0


कैथल (रमन सैनी) पानीपत के मतलौडा पुलिस थाना क्षेत्र में 20 सितंबर की रात तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म करने व एक महिला की हत्या करने के तीन आरोपी पानीपत पुलिस के हत्थे चढ़े गए हैं। इन की तलाश में पुलिस की 21 टीमें छापामारी कर रही थी। सोनीपत की दो एसटीएफ भी इसमें लगी हुई थी। पुलिस को सोमवार रात को ये बड़ी कामयाबी मिली है। गिरफ्त में आए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं। इनको दीवाना रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है। पुलिस ने फिलहाल इनका सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया है। इनको कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने आरोपियों की गिरफ्तारी से डीजीपी को भी अवगत करवा दिया है। पुलिस ने इन पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था।

पानीपत सामूहिक दुष्कर्म मामला: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीनों आरोपी गिरफ्तार; थोड़ी देर में एसपी शेखावत की PC - All three accused arrested in panipat gang misdeed

आरोपी को मेडिकल के बाद कोर्ट में लेकर जाती पुलिस

जाने पूरा मामला

विदित है कि 20 सितंबर की रात को मतलौडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतों में बने एक डेरे में चार बदमाश घुसे थे। इन्होंने यहां एक महिला की हत्या कर दी थी। उसके बाद दूसरे डेरे में जाकर तीन महिलाओं के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया था। वारदात के वक्त इन बदमाशों ने महिलाओं के पतयो के हाथ पैर बांध दिए थे। वारदात को इनकी आंखों के सामने ही अंजाम दिया था। ये यहां से नकदी व सोने चांदी के जेवर भी लूट ले गए थे। इस वारदात ने पूरे प्रदेश में तहलका मचा दिया था।

14 दिन बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं ने भी लघु सचिवालय में रोष प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। 27 सितंबर को प्रदेश महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणू भाटिया ने भी पीड़िताओं से मुलाकात कर आरोपियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया था। अब 14 दिन बाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एसपी अजीत सिंह शेखावत इस मामले का दो बजे पत्रकार वार्ता में पटाक्षेप करेंगे।

Tags: gang rape case of three women in panipat, panipat crime news, panipat gang rape case, panipat police, Police got success in gang rape case of three women, three accused arrested, तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस को मिली सफलता Categories: panipat, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!