कैथल (रमन सैनी) पानीपत के मतलौडा पुलिस थाना क्षेत्र में 20 सितंबर की रात तीन महिलाओं से सामूहिक दुष्कर्म करने व एक महिला की हत्या करने के तीन आरोपी पानीपत पुलिस के हत्थे चढ़े गए हैं। इन की तलाश में पुलिस की 21 टीमें छापामारी कर रही थी। सोनीपत की दो एसटीएफ भी इसमें लगी हुई थी। पुलिस को सोमवार रात को ये बड़ी कामयाबी मिली है। गिरफ्त में आए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं। इनको दीवाना रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है। पुलिस ने फिलहाल इनका सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया है। इनको कोर्ट में पेश करने की तैयारी की जा रही है। एसपी अजीत सिंह शेखावत ने आरोपियों की गिरफ्तारी से डीजीपी को भी अवगत करवा दिया है। पुलिस ने इन पर एक लाख रुपये का इनाम भी रखा था।
आरोपी को मेडिकल के बाद कोर्ट में लेकर जाती पुलिस
विदित है कि 20 सितंबर की रात को मतलौडा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खेतों में बने एक डेरे में चार बदमाश घुसे थे। इन्होंने यहां एक महिला की हत्या कर दी थी। उसके बाद दूसरे डेरे में जाकर तीन महिलाओं के साथ सामुहिक दुष्कर्म किया था। वारदात के वक्त इन बदमाशों ने महिलाओं के पतयो के हाथ पैर बांध दिए थे। वारदात को इनकी आंखों के सामने ही अंजाम दिया था। ये यहां से नकदी व सोने चांदी के जेवर भी लूट ले गए थे। इस वारदात ने पूरे प्रदेश में तहलका मचा दिया था।
Leave a Reply