कैथल (रमन सैनी) नशा मुक्त हरियाणा मुहिम तहत कार्रवाई दौरान नशा तस्करों की धरपकड के लिए एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत सोमवार को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट द्वारा खनौरी रोड़ कैथल से एक नशा तस्कर को काबू कर लिया गया। जिसके कब्जे से 8.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई प्रवीन कुमार की टीम शाम के समय गश्त दौरान ड्रेन पुल खनौरी रोड कैथल पर मौजूद थी। जहां पुलिस को सहयोगी सुत्रो से गुप्त जानकारी मिली कि सुन्दराना मोहल्ला चंदाना गेट कैथल निवासी विकास उर्फ बब्बू मादक पदार्थ हेरोइन बेचने का काम करता है। जो विकास उपरोक्त इस समय एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर पाडला की तरफ से कैथल आएगा, जिसको नाकाबंदी करके हेरोइन सहित काबू किया जा सकता है। सतर्कता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके ड्रेन पुल खनौरी रोड़ कैथल पर नाकाबंदी की गई। जहां पाडला की तरफ से आई एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रुकवा कर संदिग्ध विकास उर्फ बब्बू उपरोक्त को काबु कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे डीएसपी हैडक्वाटर उमेद सिंह के समक्ष आरोपी की तलाशी दौरान उसके कब्जे में एक पॉलीथिन से 8.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके मौके पर पहुंचे एएसआई गुरदान सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया तथा गाड़ी को जब्त कर लिया गया। आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply