कैथल (रमन सैनी) बरवाला शहर की जीरी मंडी के गेट के पास पुलिस ने लावारिस खड़े ट्रक से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया। इस दाैरान ट्रक के केबिन से 2 किलोग्राम अफीम व 13.32 क्विंटल चूरापोस्त पकड़ा। पुलिस ने ट्रक व नशीले पदार्थ को कब्जे में मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मंडी के बाहर लावारिस ट्रक खड़ा होने की सूचना पर एवीटी स्टाफ के सब इंस्पेक्टर धर्मवीर के नेतृत्व में एएसआई राकेश कुमार पुलिस बल के साथ माैके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने जब ट्रक की जांच शुरू की तो ट्रक में बारदाने के अलावा कुछ और होने का अंदेशा हुआ। इस पर पुलिस ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार आदमपुर रामनिवास भादू की मौजूदगी में ट्रक में लदे कट्टों को उतारना शुरू किया गया। इस दौरान खाली कट्टों के नीचे 76 कट्टे चूरापोस्त के बरामद हुए। वजन करने पर 70 कट्टों में 18 किलोग्राम प्रति कट्टा कुल 12 क्विंटल 60 किलोग्राम चूरा पोस्त व 6 कट्टों में 12 किलोग्राम प्रति कट्टा 72 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। इसके अलावा ट्रक के केबिन से 2 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।
Leave a Reply