कैथल में हेरोइन बेचता नशा तस्कर पुलिस ने दबोचा

April 3, 2025 914 0 0


कैथल (रमन सैनी) एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचकर नशा सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसते हुए एंटी नारकोटिक सैल के एसआई जोगिंद्र सिंह की टीम द्वारा हेरोइन सप्लायर आरोपी गांव गढ़ी जिला जींद निवासी राकेश कुमार को काबू कर लिया गया। 3 मार्च को एंटी नारकोटिक सैल पुलिस टीम द्वारा ड्रैन पुल बाबा लदाना रोड़ कैथल के पास नाकाबंदी करके क्योड़क निवासी महावीर तथा सन्नी को काबु किया गया था।  

                     जिनके कब्जे से 4.34 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मामला दर्ज करके आगामी जांच एसआई जोगिंद्र सिंह द्वारा अमल में लाई गई। आगामी जांच दौरान खुलासा हुआ कि उपरोक्त दोनों आरोपियों को यह हेरोईन राकेश कुमार उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। आरोपी राकेश के कब्जे से 4 हजार रुपए ड्रगमनी बरामद की गई। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।


Tags: Police caught a drug smuggler selling heroin in Kaithal Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!