कैथल, 18 नवंबर ( ) नशा मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से एसपी उपासना के निर्देशानुसार चलाई जा रही मुहिम तहत पुलिस टीम द्वारा कैथल जिले में आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी मुहिम तहत शुक्रवार को जागरूकता टीम में शामिल पीएसआई रामलाल, एचसी सुखबीर सिंह, एचसी सुनील कुमार द्वारा गांव कांगथली पॉलिटेक्निक कालेज व आईटीआई चीका में आमजन
सहित विद्यार्थियों व मौजिज व्यक्तियों को नशे के प्रति जागरूक करने के साथ साथ इस अभियान को सफल बनाने में आमजन से सहयोग की अपील की है। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान आमजन व विद्यार्थियों को बताया जा रहा है कि नशा करने वाला व्यक्ति खुद के साथ साथ अपने परिवार को भी बर्बाद कर देता है। मनुष्य के लिए नशे का सेवन किसी भी प्रकार से हितकारी नहीं है और नशे के कारण लाखों युवा जिंदगी खो चुके है और बहुत से परिवार बेघर हो गए है। नशे से शरीर व घर दोनो का नाश होता है। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। पुलिस मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है। मगर लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है। आमजन नशे से संबंधित कोई भी सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा। आमजन को समझाया गया कि अपने बच्चों का रुझान पढाई के साथ साथ खेलों की तरफ करे ताकि युवा पीढ़ी को नशे जैसी खतरनाक बीमारी से बचाया जा सके। सभी मोजिज व्यक्तियों ने विश्वास दिलाया कि वह नशा रोकने में पुलिस को पूरा सहयोग देंगे और अपने स्तर पर भी नशा रोकने में उचित कदम उठाएंगे।
Leave a Reply