बाजार में युवक पर चाकुओं से हमला करने वाले 2 अन्य आरोपी पुलिस ने दबोचे

May 7, 2025 696 0 0


कैथल (रमन सैनी) बाजार में युवक पर हमला करके हत्या करने के मामले की जांच स्पेशल डिटेक्टिव युनिट प्रभारी एसआई रमेश चंद की अगुवाई में एएसआई तरसेम की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव खरक पांडवा निवासी कर्मजीत उर्फ काला व साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी बीर भान ने बताया कि गांव चौशाला निवासी अमन की शिकायत अनुसार करीब वह एक साल पहले चौशाला निवासी उसके दोस्त कुलबीर, मोहित के साथ कलायत से बस में गांव जा रहे थे। तो बालु निवासी विक्की, अमन, मिढा, के साथ उनका झगड़ा हो गया। जिसके बाद वे हमसे रंजिश रखने लगे।

1 मई को वह अपने दोस्त कुलबीर के साथ कैथल बाजार से अपने गांव के लिए जा रहे थे। तभी रेलवे गेट कैथल के पास उनकी बाइक के सामने अमन, मिठा, विक्की निवासी बालु व साहिल, जयप्रकाश व कर्मजीत निवासी खरक अपने अन्य साथियों के साथ हाथों में चाकू व पंच लेकर आए। उनका रास्ता रोककर मारपीट करने लगे। वह डरकर साइड में भाग गया तथा उन्होंने कुलबीर पर चाकुओं से हमला कर दिया। उसको बाद में पता चला कि कुलबीर को शाह अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। जहां से कुलबीर को रेफर कर दिया गया। कुलबीर को इलाज के लिए हिसार ले जाते समय रास्ते में कुलबीर की हमले में लगी चोटो कारण मौत हो गई। जिस बारे थाना शहर में हत्या संबंधी मामला दर्ज किया गया।

कुल 4 आरोपी गिरफ्तार 

डीएसपी ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा मामले में इससे पूर्व 2 आरोपियों को काबू करके जेल में भेजा जा चुका है। आरोपी कर्मजीत व साहिल भी उक्त वारदात में चाकुओं से हमला करने शामिल थे। आरोपियों ने कबूला कि उनका कुलबीर व अन्य के साथ करीब साल पहले झगड़ा हुआ था। वारदात वाले दिन सुबह भी उनका हनुमान वाटिका कैथल के पास झगड़ा हुआ था। इसी रंजिशन ही उन्होंने शाम के समय बाजार में कुलबीर पर हमला करके चोटे मारी थी। डीएसपी ने कहा कि शीघ्र ही वारदात में लिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दोनो आरोपी मंगलवार को अदालत में पेश कर 3 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।


Tags: Police arrested two other accused who attacked a youth with knives in the market Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!