कैथल (रमन सैनी) आज मुख्यमंत्री खटर सरकार का जनसंवाद कार्यक्रम से पहले किसान यूनियन के ज़िला प्रदान महावीर चहल नरड चडुनी संगठन व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष नरेंद्र मागो माजरी को पुलिस सुबह 8 बजे पेहवा चौक से दोनों किसान नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया व मनी राम मलिक जखोली भी साथ में जनसंवाद कार्यक्रम में सवाल पुछना था कि मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम से कैथल दौरा से धान का कैसे नीचे आ गया है जो धान मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम से पहले एमएसपी से ऊपर बिक रही अचानक 1800 रूपये व 1900 रूपये के क़रीब आ चुकी उपर से बारिश से बारिश से किसानों बारी नुक़सान हुआ कैथल में किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही इससे संदेह प्रतित होता है कि मुख्यमंत्री का जो दौरा जनसंवाद कार्यक्रम का जो सरकारी खर्चा करोडा रूपये बनता मुख्यमंत्री की मिलीभगत हो सकता इसलिए किसानों पर दोहरी मार झेलनी पड़ रही इसलिए किसान खटर सरकार से जनसंवाद कार्यक्रम सवाल जवाब पुछना चाहते थे जब धारा 144 लग गई थी तो कहीं भी 5 से 7 आदमी इकट्ठे नहीं हो सकते तो जनसंवाद में सवाल जवाब किस से क्या सिर्फ़ कुछ आदमी बीजेपी के ही फ़िक्स पहले ही तैयार किए हुए थे सीआईए 2 पुलिस ने 8 बजे गिरफ़्तार किया ओर 2 बजे छोड़ दिया गया
Leave a Reply