9 दिसंबर को हरियाणा आएंगें PM… महिलाओं को देंगें ये तोहफा

November 30, 2024 750 0 0


कैथल (रमन सैनी) हरियाणा के पानीपत में पीएम मोदी 9 दिसंबर को आ रहे हैं। यहां से पीएम बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। इस दौरे को लेकर पानीपत के DSP सतीश वत्स ने बताया सुरक्षा के लिए पुलिस हाई अलर्ट पर है। अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई है। लगातार इस जगह की ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर को पानीपत के सेक्टर 13-17 में आएंगे। इस कार्यक्रम में पीएम बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। केंद्र सरकार की इस योजना का उद्देश्य देश की महिलाओं को स्वरोजगार देना है। इसके तहत महिलाएं अपने गांव या फिर अपने ग्रह स्थान पर रहकर भी काम कर सकेंगी। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन प्लानिंग में जुटा है। अतिरिक्त सुरक्षा बल के लिए DGP को पत्र लिखा गया है। मधुबन, करनाल व सोनीपत से अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री नायब सैनी, मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर चुके हैं। इसको लेकर लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है।


Tags: PM will come to Haryana on December 9... will give this gift to women Categories: ambala, chandigarh, nuh, panipat, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!