कैथल (रमन सैनी) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा व रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
रोहतक से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी पीएम मोदी से हाथ मिलाते दिखे। इस वीडियो में PM मोदी और भूपेंद्र हुड्डा एक-दूसरे के हालचाल पूछते नजर आ रहे हैं। बता दें ये मुलाकात पंजाब के सीनियर भाजपा नेता सुनील जाखड़ के पोते की शादी के रिसेप्शन में हुई है।
इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि हुड्डा साहब कहां हैं आजकल, कभी भी मिलने आइए। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी थोड़ा आगे बढ़ते हैं तो सामने खड़े सांसद दीपेंद्र हुड्डा को देखकर कहते हैं कि अरे जूनियर हुड्डा भी यहीं पर हैं। कुछ बातचीत के बाद पीएम आगे निकल जाते हैं। इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Leave a Reply