भारत देश में सांस्कृतिक दृष्टि से मेलों की विशिष्ठ पहचान–फोटोग्राफी को लेकर ‘मेला मोमेंट्स’ प्रतियोगिता करेगा संस्कृति मंत्रालय :- डीसी

February 10, 2023 125 0 0


कैथल, 10 फरवरी (             ) डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने कहा कि भारत वर्ष  में मेलों का सांस्कृतिक महत्व है। मेले लोगों और दिलों को आपस में जोडऩे का कार्य करते हैं,इसी उद्देश्य को लेकर आजादी अमृत महोत्सव के चलते भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा फोटोग्राफी के शौकीन व फोटो प्रेमियों के लिए फोटोग्राफी प्रतियोगिता ‘मेला मोमेंट्स’ का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता शरद नवरात्रि से चैत्र नवरात्रि (31 मार्च 2023) तक चलेगी। हर महीने 3 बेहतरीन फोटो को अलग-अलग श्रेणी के हिसाब से नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

          डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि  फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार किसी भी महोत्सव, त्योहार अथवा मेले के दौरान खींची गई सर्वश्रेष्ठ फोटो जमा कर सकते हैं और नकद पुरस्कार एवं आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को अंतिम एवं मासिक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार श्रेणी के लिए अंतिम पुरस्कार एक लाख रुपए , 75 हजार रुपए और 50 हजार रुपए तथा मासिक पुरस्कार 10 हजार रुपए, 7,500 रुपए और 5 हजार रुपए हैं। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न राज्यों में जनजातीय समाजों के कई पारंपरिक मेले आयोजित किए जाते हैं। इनमें से कुछ मेलों का जुड़ाव जहां जनजातीय संस्कृति से है, वहीं कुछ अन्य मेले जनजातीय इतिहास एवं विरासत के संबंध में आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर भागलेने के लिए प्रतिभागियों का आह्वान किया है।


Categories: किसान, कैथल, खेल, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!