सरसों तेल से वंचित रहे व्यक्ति दिसंबर माह में ले सकते हैं अपना सरसों का तेल :- निशांत राठी

December 10, 2023 375 0 0


कैथल (रमन सैनी) जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक निशांत राठी ने बताया कि मास नवंबर 2023 में जो लाभार्थी माह नवंबर 2023 हेतू आबंटित सरसों तेल प्राप्त करने से वंचित रह गए है, उन्हें माह दिसंबर 2023 में मास नवंबर 2023 के बकाया सरसों तेल का भी वितरण करवाया जाएगा, ताकि माह नवंबर 2023 हेतू आबंटित सरसों के तेल का पूर्ण वितरण सुनिश्चित किया जा सकें ।

          उन्होंने बताया कि मास नवंबर के सरसों तेल उपभोक्ताओं में वितरित करने की तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है, जिस उपभोक्ता ने मास नवंबर 2023 में डिपू धारक से सरसों का तेल प्राप्त नहीं किया है, वह नजदीकी डिपू धारक से दिनांक 31 दिसंबर तक मास नवंबर 2023 का सरसों तेल 20/- रूपये प्रति लीटर की दर से प्राप्त कर सकता है। यदि किसी भी लाभार्थी को राशन वितरण के संबंध में कोई शिकायत है तो वह संबंधित क्षेत्र के सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी/निरीक्षक/उप-निरीक्षक खाद्य एवं पूर्ति अथवा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक कैथल या मुख्यालय पर उपस्थित राज्य उपभोक्ता सहायता केन्द्र के टोल फ्री नंबर 1800-180-2087 या 1967 बीएसएनएल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।


Tags: People who are deprived of mustard oil can get their mustard oil in the month of December:- Nishant Rathi Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!