महाराजा शूरसैनी जयंती के सफल आयोजन से समाज के लोगों में खुशी : राजेश दहिया

December 2, 2024 301 0 0


कैथल, 2 दिसम्बर (रमन सैनी) हरियाणा सैनी महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष राजेश दहिया ने कहा है कि एक दिसम्बर को कैथल में आयोजित हुई प्रदेश स्तरीय महाराजा शूर सैनी जयंति के सफल आयोजन से प्रदेश भर के समाज के लोगों में खुशी की लहर है। भीड़ के हिसाब से आज तक कहीं भी इतनी बड़ी रैली आयोजित नहीं हुई है। रैली पंडाल खचाखच भर चुका था, बहुत से लोग तो भीड़ अ​धिक होने के कारण रैली स्थल तक भी पहंुच नहीं पाए।

एक भेंट के दौरान राजेश दहिया ने कहा कि मैं देश भर के कौने-कौने से आए समाज के लोगों का कार्यक्रम में पहंुचने व रैली को सफल करने में सहयोग करने पर धन्यवाद करता हूं। सैनी महापंचायत हर वर्ष इसी प्रकार प्रदेश स्तर पर महाराजा शूरसैनी की जयंति मनाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही कैथल में एक बैठक आयोजित की जाएगी,जिसमें रैली के सफल आयोजन में सहयोग करने वालों का धन्यवाद किया जाएगा।


Tags: People of the society are happy with the successful organization of Maharaja Shoorsaini Jayanti: Rajesh Dahiya, saini mahakumbh 2024, saini mahakumbh kaithal Categories: ambala, chandigarh, nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!