नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा शुरू किए गए नवीन संकल्प शिविरों में क्षेत्र के लोग उठा रहे हैं लाभ

November 11, 2024 353 0 1


कैथल (रमन सैनी)  नवीन जिन्दल फाउंडेशन के सौजन्य से कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में लगाए जाने वाले नवीन संकल्प शिविरों में लोग लाभांवित हो रहे हैं। सांसद नवीन जिन्दल की पहल पर आरंभ किए जाने वाले इन नवीन संकल्प शिविरों में क्षेत्र की जनता को उनके गांवों में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। सांसद नवीन जिन्दल के कुरूक्षेत्र संसदीय क्षेत्र के प्रभारी श्री धर्मवीर सिंह ने बताया कि नवीन संकल्प शिविर सांसद नवीन जिन्दल ने क्षेत्र की सेवा के लिए शुरु किए हैं।

 इन नवीन संकल्प शिविरों में लोगों की हर प्रकार की संभव मदद की जा रही है। आधार, पेंशन, परिवार पहचान पत्र और अन्य दस्तावेजों में संशोधन के लिए नवीन जिन्दल फाउंडेशन की टीम सेवा-भाव और तन्मयता से कार्य कर रही है। इस कार्य को शत-प्रतिशत लाभदायक बनाने के लिए जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का सहयोग लिया जा रहा है। नवीन संकल्प शिविरों की इस श्रृंखला के अनुसार,आज नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा कैथल हल्के के गांव क्योड़क और कठवाड़ में शिविरों का आयोजन किया गया । इन शिविरों में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने वाली मोबाईल मेडिकल युनिट के माध्यम से दोनों गांवों में 201 मरीजों को उचित परामर्श के बाद नि:शुल्क दवाईयां

प्रदान की गई जबकि 21 मरीजों के टेस्ट भी किए गये। इसके अतिरिक्त इन शिविरों में 110 लोगों ने अपने कागजात संबंधित अनेक प्रकार के कार्य करवाए। शिविर में नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना की जानकारी लेने 10 छात्र पहुंचे। इस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ग्रामीणों ने सांसद नवीन जिन्दल का आभार व्यक्त किया। नवीन जिन्दल फाउंडेशन टीम के सदस्य सुमित कुमार ने बताया कि नवीन संकल्प शिविरों की इसी श्रृंखला में 12 नवंबर को कैथल के पुंडरी हल्के के गांव बरोट में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और बंदराना में दोपहर बाद 2 बजे से 5 बजे तक नवीन संकल्प शिविरों का आयोजन किया जाऐगा। इन दोनों शिविरों में ग्रामीण कागजात संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान करवा सकते हैं। इसी मौके पर नवीन जिन्दल फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल युनिट में स्वास्थ्य लाभ और नवीन जिन्दल यशस्वी छात्रवृत्ति योजना संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!