भयानक अग्निकांड के आगे बेबस दिखे लोग, चीका में आग ने मचाया तांडव

November 13, 2023 884 0 1


सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि पराली गांव की आबादी के पास स्टॉक की गई थी। जिसके चलते गांव सलेमपुर के लोगों को खतरा बना हुआ था लेकिन फायर ब्रिगेड की लगातार चार गाड़ियों ने गांव के हिस्से की तरफ से आग पर काबू पाया, जबकि दूसरी तरफ आग इतनी ज्यादा फैल चुकी थी कि उस पर काबू पाया जाना भी बहुत कठिन हो रहा था।

सलेमपुर वासियों ने कहा कि आग…

वहीं मौके पर पहुंचे सलेमपुर वासियों ने कहा कि आग लगने के बाद आग अचानक इतना तेजी से फैल गई कि सभी लोग घबरा गए और समझ ही नहीं पाए कि आग पर काबू कैसे पाया जाए लेकिन फिर भी कोशिश करने लगे रहे पर आग की तीव्रता ज्यादा रही और पराली में आग लगने से काबू पाना बहुत कठिन हो गया था। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का काम कर रही थी।


Tags: fire created havoc in Cheeka, guhla cheeka kaithal, guhla cheeka kaithal aag news, kaithal guhla cheeka me lagi bhyanak aag, People looked helpless in front of the terrible fire Categories: guhla cheeka, किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!