भारत-पाकिस्तान मैच पर भविष्यवाणी करने वाले बाबा को ढूंढ रहे हैं लोग

February 24, 2025 1084 0 0


IIT Baba

कैथल : कल हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच से पहले IIT बाबा को लोग ढूंढ रहे हैं। इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी हुई थी। इस मैच पर महाकुंभ में मशहूर हुए IIT बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि यह मैच कौन जीतेगा।
IIT बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह ने इंडिया बनाम पाकिस्तान के मैच को लेकर भविष्यवाणी की मैच इंडिया नहीं जितेगी। उन्होंने कहा, “इस बार मैं पहले से बोल रहा हूं। इंडिया नहीं जीतेगी।

चाहे विराट कोहली और सबको बोल दो वो अपनी एड़ी चोटी का जोर लगा लें और आज जीत के दिखा दो। मैंने मना कर दिया अब नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। भगवान बड़ें हैं कि तुम बड़े हो, अब देखा जाएगा।”
लेकिन उनकी भविष्यवाणी झूठी निकली और इण्डिया ने पाकिस्तान को करारी हार देते हुए यह मैच 6 विकेट से जीता है| बाबा ने कहा था कि विराट कोहली जितना मर्जी जोर लगा ले|

Virat Kohli

लेकिन यह मैच विराट कोहली ने जिताया और पाकिस्तान के खिलाफ अपना शतक (100 रन ) भी बनाए | ये मैच हारने के बाद मेजबान पाकिस्तान ट्राफी जीतने की दौड़ से बाहर हो गई है|
आईआईटी बाबा’ का असली नाम अभय सिंह है और वह हरियाणा के झज्जर से ताल्लुक रखते हैं। अभय ने आईआईटी मुंबई से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसके साथ ही मास्टर ऑफ डिजाइनिंग और फोटोग्राफी का कोर्स भी किया। इसके बाद उन्होंने कनाडा की एक कंपनी में काम किया, जहां उनका सालाना पैकेज 36 लाख रुपये था। कोरोना महामारी के दौरान वह भारत लौट आए। इसके बाद उन्होंने अध्यात्म की तरफ रुख किया।


Tags: People are looking for the Baba who predicted the India-Pakistan match Categories: ambala, amritsar, Ayodhya, Banbhauri, bhiwani, chandigarh, Charkhi Dadri, delhi, Faridabad, guhla cheeka, Gurugram, hansi, Himachal, hisar, jind, kalayat, karnal, keorak, Kurukshetra, Maharashtra, Mahendragarh, Narnaul, Narwana, New Delhi, nuh, panchkula, panipat, Pehowa, pundri, rewari, rohtak, sirsa, siwan, Sonipat, कैथल, खेल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!