कैथल, 15 सितम्बर : गत 12 सितम्बर को गांव भैणी माजरा निवासी सुभाष को पानी में जहरीला पदार्थ पिलाने व बाद में उसकी मौत होने के मामले में सी.आई.ए.-1 पुलिस ने आरोपी सुभाष की पत्नी संतोष व उसके प्रेमी जोङ्क्षगद्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी होने एवं स्वयं दोनों आरोपियों के थाने में पुलिस हिरासत में देखने के बाद परिजन भी सुभाष का अंतिम संस्कार करने के लिए राजी हुए और गांव में ले जाकर सुभाष का अंतिम संस्कार कर दिया। संस्कार किए जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। एक दिन पहले परिजनों व ग्रामीणों ने एस.पी. से मिलकर साफ-साफ बोल दिया था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, वे अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुडग़ांवा से हिरासत में लिया है। उधर मामले की जांच सदर थाना से बदलकर सिविल लाइन थाने में कर दी गई है और मामले में अब धारा 302 भी जोड़ दी गई है।
बता दें कि 14 सितम्बर को सुभाष की मौत के बाद परिजन एवं ग्रामीणों ने रोष स्वरूप कैथल करनाल रोड छोटू राम चौक पर शव को सड़क के बीचोंबीच रखकर जाम लगा दिया था और यह जाम करीब 4 घंटे तक लगा रहा था। जाम के कारण लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। हालांकि सिविल लाइन एडीशनल प्रभारी राजकुमार का कहना है कि अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन हमारे सूत्रों अनुसार दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं।
Leave a Reply