20 सितंबर साइक्लोथॉन में प्रतिभागिता कर पाएं साइकिल जीतने का मौका

September 7, 2023 89 0 0


कैथल, 7 सितंबर (अजय धानियां)एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को ड्रग्स फ्री हरियाणा बनाने के लिए चलाई जा रही साइक्लोथॉन के तहत जिला से एक बेस्ट साइकिलिस्ट का चयन किया जाएगा। बेस्ट साइकिलिस्ट को 10 हजार रुपये कीमत तक की साइकिल इनाम स्वरूप दी जाएगी। ड्रग्स फ्री हरियाणा पर आधारित साइक्लोथॉन बुधवार 20 सितंबर को राजौंद की तरफ से जिला कैथल में प्रवेश करेगी। साइक्लोथॉन को लेकर जिलावासियों का जोश व उत्साह पूरे चरम पर है। उन्होंने आमजन से साइक्लोथॉन में बढ़चढकऱ भागीदारी करने का आह्वïान करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन के जिला में प्रवेश करने पर जिला प्रशासन, जिलावासियों, सामाजिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। आगामी 20 सितंबर को जिला की सीमा में प्रवेश करेगी। जिला में साइक्लोथॉन जिन मुक्चय प्वाइंट पर होते हुए आगे बढ़ेगी वहां से साइकिलिस्ट साइक्लोथॉन के साथ जुड़ते चले जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आमजन को साइक्लोथॉन में भाग लेने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला में साइक्लोथॉन का जगह-जगह स्वागत एवं उत्साहवर्धन किया जाएगा। ड्रग फ्री हरियाणा अभियान में कैथल जिला का अनुकरणीय योगदान रहेगा। इसके बाद 20 सितंबर को सांय कैथल शहर में ड्रग्स फ्री हरियाणा थीम पर सांस्कृतिक संध्या व नुक्कड़ नाटक का मंच सजेगा। इस दौरान सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के भजन पार्टी कलाकारों सहित अन्य विक्चयात कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देते हुए आमजन विशेषकर युवाओं को ‘नशे से नाशÓ का संदेश देते हुए नशे से दूर रहने का आह्वान किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थी भी सहभागिता करेंगे। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन के दौरान जगह-जगह ड्रग्स फ्री थीम पर आधारित पोस्टर व बैनर के माध्यम से आमजन से नशे से दूर रहने का आह्वान करते हुए नशा मुक्त हरियाणा का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि साइक्लोथॉन रूट पर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करती प्रचार सामग्री आमजन का मार्गदर्शन करते हुए नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेगी। जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्त अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाकर साइक्लोथॉन में भागीदार बनाया जाएगा।


 


Categories: chandigarh, rohtak, किसान, कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!