सांसद नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सनातन धर्म मंदिर में लगाई गई प्रदर्शनी में की शिरकत–प्रदर्शनी में शामिल हुए भारी संख्या में लोग
कैथल, 17 सितम्बर ( ) सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के जन्म दिवस के उपलक्ष में पूरे देश में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों में किए गए समाज सुधार और राष्ट्र उत्थन के कार्याें को प्रदर्शनी लगाकर दर्शाया गया है। हम सबके लिए यह गौरव की बात है। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
सांसद सैनी स्थानीय सनातन धर्म मंदिर में लगाई गई प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज शिल्प कला के कर्णधार भगवान विश्वकर्मा की जयंती भी है। विश्वकर्मा को संसार में शिल्प कला क े ज्ञाता और देवता के रूप में माना जाता है। हमारे धर्म और शास्त्रों में यह दिन विशेष दिन के रूप में मनाया जाता है। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि इस दिन श्रद्धा पूर्वक पूजा करने से व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलती है। हमें अपने आराध्य देवों, ईष्टों, पूर्वजों और पुरखों से मिली सेवा और संस्कार की सीख को आगे बढ़ाते हुए सेवा के सामाजिक मूल्यों में नए कीर्तिमान स्थापित करने की जरूरत है।
इस मौके पर सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा है कि कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते 8 वर्षों में जो सर्वांगीण विकास किया है, उनमें किसानों, व्यापारियों सभी के उत्थान के कार्य शामिल हैं। जो समाज के पीड़ित पिछड़े वर्ग के हित में, महिलाओं, युवाओं के हित में काम किया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश हित में सर्वोपरि कार्य किए हैं। इस मौके पर हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, मनीष कठवाड़, भीम सेन सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Reply