बजरंग पूनिया को पंचायत का OPEN चैलेंज, विशाल के साथ करें कुश्ती, जीते तो देंगे 27 लाख रुपये, कार और भैंस

September 12, 2023 141 0 1


एशियन गेम्स बजरंग पूनिया की बिना ट्रायल के सलेक्शन का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाए में पंचायत हुई। पंचायत में बजरंग पूनिया को विशाल के साथ कुश्ती करने का खुला चैलेंज दिया गया है। पंचायत में फैसला लिया...

कैथल (रमन), एशियन गेम्स बजरंग पूनिया की बिना ट्रायल के सलेक्शन का मामला सुलझने का नाम नहीं ले रहा। इस मामले में हरियाणा के सबसे बड़े गांव सिसाए में पंचायत हुई। पंचायत में बजरंग पूनिया को विशाल के साथ कुश्ती करने का खुला चैलेंज दिया गया है। पंचायत में फैसला लिया गया कि यदि बजरंग पूनिया कुश्ती में विशाल कालीरामण को हरा देते हैं तो गांव बजरंग पूनिया को 27  लाख रुपय नगद,एक कार, एक भैस देकर व पगड़ी पहनाकर सम्मानित करेगी। इसके लिए पंचायत की ओर से 10 दिन का समय दिया गया है। पंचायत में फैसला लिया गया कि बजरंग पूनिया को बिना ट्रायल के एशियन गेम्स में भेजने के विरोध में वे दिल्ली में धरना देंगे। इसके लिए परमिशन भी मांगी गई है। जैसे ही परमिशन मिलती है तो वे धरना देने का काम करेंगे।

panchayat open challenge to bajrang punia

विशाल का ट्रायल में हो चुका चयन, उसके बावजूद भी उसके साथ अन्याय

जींद की जाट धर्मशाला में शनिवार को इसी मामले को लेकर खापों की महापंचायत का आयोजन किया गया था। परंतु पंचायत में बात सिरे नहीं चढ़ सकी। ग्रामीणों का कहना है की उन्होंने कहा कि जब खापों के प्रतिनिधियों ने बजरंग पूनिया से इस मामले में बात की थी तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि खापों के फैसले को वो स्वीकार करेंगे। जींद पंचायत में किसी प्रकार की सहमति न बनने पर पूरा गांव विशाल कालीरामण के पक्ष में आ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि विशाल ने कुश्ती के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। हर खिलाड़ी का सपना अपने देश के लिए खेलने का होता है। जब विशाल का ट्रायल में चयन हो चुका है उसके बावजूद भी उसके साथ अन्याय किया जा रहा है। वो खिलाड़ियों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

बजरंग पूनिया जीते तो देंगे 27 लाख रुपये, कार और भैंस

11 लाख रुपये गांव की तरफ से, रामकुमार ने पांच लाख व 11 लाख बामला गांव के आस्ट्रेलिया में रह रहे सुनील ने देने का एलान किया है। वही विशाल के चाचा ने एक गाड़ी और ताऊ ने एक भैस देने का एलान किया है।


Tags: bajrang punia ko panchayat ka open challange, bajrang punia vs vishal kaliraman, car and buffalo, if he wins he will give Rs 27 lakh, Panchayat's open challenge to Bajrang Punia, wrestle with Vishal, कार और भैंस, जीते तो देंगे 27 लाख रुपये, बजरंग पूनिया को पंचायत का खुला चैलेंज, विशाल के साथ करें कुश्ती Categories: ambala, hisar, jind, karnal, panchkula, panipat, rohtak, कैथल, खेल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!