कल 15 सितम्बर को जिला कष्ट निवारण की बैठक लेने के लिए परिवहन मंत्री मूल चंद शर्मा कैथल सचिवालय में पहुंचे थे। बैठक में उस समय मंत्री जी नाराज हो गए, जब गांव कुलतारण निवासी गुरदीप ढांडा एक शिकायत लेकर पहुंचा। गुरदीप ने अपनी समस्या मंत्री के पास रखते हुए कहा कि उसकी जमीन के पास ही एक ढाबा है जो गैर कानूनी तरीके से चल रहा है। मंत्री ने उससे पूछा कि कया ढाबा उसकी जमीन में है, तो शिकायत कर्ता ने कहा कि नहीं। तो उसे क्या परेशानी है इसी दौरान मंत्री ने गुरदीप से सवाल-जवाब किए तो उसका झूठ पकड़ा गया और उसे मंत्री ने अच्छी डांट पिलाई इसके बाद तो शिकायत करने वाला गुरदीप ढांडा भरी सभा से नौ दो ग्यांरा हो गया वीडियो में देखें क्या हुआ था और जिसकी शिकायत गुरदीप ढांडा ने की थी उसका इस मामले पर क्या कहना है
Leave a Reply