कैथल (रमन सैनी) हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कैथल के सम्पदा अधिकारी वकील अहमद ने बताया कि सेक्टर 18 के इंतकाल रिकॉर्ड दर्ज करने के दौरान फ्रेंडशिप कॉलोनी, बालाजी कॉलोनी व आसपास के अन्य क्षेत्रों का भूमि रिकॉर्ड प्रभावित हो गया था। इससे आमजन को अपने रिकॉर्ड सुधारने के लिए कैथल और पंचकूला के विभिन्न कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ रहे थे। जनसमस्या को समझते हुए तथा इस समस्या के समाधान के लिए सेक्टर 19 स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कार्यालय में पांच फरवरी को खुले दरबार का आयोजन जाएगा। इसमें राजस्व कार्यालय कैथल, भूमि अर्जन अधिकारी (एलएओ) कार्यालय पंचकूला, प्रशासक (एचएसवीपी) कार्यालय पंचकूला, एस्टेट कार्यालय (एचएसवीपी) कैथल एवं जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) कार्यालय कैथल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे और इंतकाल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे। संबंधित भूमि मालिकों से अनुरोध है कि वे अपनी भूमि के सभी मूल दस्तावेजों के साथ खुले दरबार में हाजिर होकर अपनी समस्याओं का त्वरित समाधान पाएं।
Leave a Reply