2.59 लाख रुपये की Online धोखाधडी, आरोपी गिरफ्तार

December 1, 2023 1290 0 -2


कैथल (रमन सैनी) ओनलाइन 2.59 लाख रुपये धोखाधड़ी करने के मामले की जांच थाना साइबर क्राइम पुलिस के एएसआई रविंद्र कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कलायत निवासी बजरंग गर्ग को गिरफ्तार कर लिया गया। कलायत निवासी विवेक की शिकायत के अनुसार वह 12वीं पास है और विदेश जाने की तैयारी कर रहा है। कलायत एचडीएफसी बैंक में उसका खाता है। उसके पास एक डेबिट कार्ड है और उसका फोन नंबर खाते से लिंक किया हुआ है। उसके इमेल पर 15 नवंबर को एक मेल आया हुआ था। उसमें एटीएम के माध्यम से 2 हजार रुपये का यूपीआई ट्रांजैक्शन तथा अमेजॉन पर 2  लाख 57 हजार 495 रुपये की शॉपिंग की हुई थी। यह शॉपिंग उसने या उसके किसी परिवार के सदस्य ने नहीं की है। उसने उसी समय बैंक में फोन करके नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड को बंद करवा दिया था। 1930 पर फोन करके शिकायत दर्ज करवा दी थी। ठग ने उसके खाते से तीन लाख रुपये निकालने का प्रयास किया थालेकिन लिमिट कम होने के कारण सफल नहीं हो पाया था।जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी द्वारा अमेज़न से शॉपिंग करके 5 मोबाइल फोन खरीदे गए थे। एएसआई रविंद्र कुमार की टीम द्वारा नियमानुसार कार्रवाई दौरान अमेजन से उक्त ऑर्डर कैंसिल करवा कर पीड़ित की 2  लाख 57 हजार 495 रुपये की राशि उसके खाते में रिफंड करवा दी गई। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा सिम बरामद की गई है। पुलिस द्वारा नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।


Tags: kaithal sp upasana yadav, kalayat breaking news, kalayat online fraud news, online fraud Categories: kalayat, कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!