कैथल में एक चौक 3 नाम, बढ़ता जा रहा है विवाद

February 11, 2025 147 0 0


कैथल में हुडा सैक्टर 20 व 21 के मध्य में अंबाला रोड पर बन रहे चौक का विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अज्ञात लोगों ने इस निर्माणाधीन चौक पर सां​केतिक चिन्ह संत रविदास का पोल लगा दिया। इसके बाद सैक्टर 20 व 21 के लोग इकट्ठा हो गए और चौक का नाम बदले जाने का आरोप लगाया। बता दें कि इस चौक के नाम को लेकर 3 पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष इस चौक का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस रखना चाहता है, दूसरा पक्ष संत रविदास के नाम से चौक का नाम रखना चाहता है, वहीं तीसरे पक्ष ने इसका नाम पहले से ही रोटरी क्लब रखा हुआ है और सड़क के साथ ही इस चौक का निर्माण भी पूरा हो चुका है।

देखें सोमवार रात्रि को इकट्ठा हुए लोगों ने मामले पर क्या कहा

विभाग ने पुलिस को कार्रवाई के लिए लिखा

वहीं इस मामले पर पी.डब्ल्यू.डी.विभाग के एस.डी.ओ. संदीप चहल ने बताया कि चौक का निर्माण पी.डब्ल्यू.डी.द्वारा करवाया जा रहा है, लेकिन निर्माणधीन चौक पर बीच में ही​ किसी अज्ञात ने सांकेतिक चिन्ह लगा दिया। इसकी ​शिकायत हमने पुलिस व उच्च अ​धिकारियों को दी गई है। यह चौक एक्सीडेंट प्वांट के रूप में चि​न्हित किया गया था। इसलिए यहां पर छोटा सा चौक बनाया जा रहा था, ताकि वाहन चालक चौक के नियम अनुसार ऊपर से घुमकर आएं। लेकिन बीच में ही किसी ने इस प्रकार की शरारत कर दी है।


Categories: nuh, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!