कैथल में हुडा सैक्टर 20 व 21 के मध्य में अंबाला रोड पर बन रहे चौक का विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार को अज्ञात लोगों ने इस निर्माणाधीन चौक पर सांकेतिक चिन्ह संत रविदास का पोल लगा दिया। इसके बाद सैक्टर 20 व 21 के लोग इकट्ठा हो गए और चौक का नाम बदले जाने का आरोप लगाया। बता दें कि इस चौक के नाम को लेकर 3 पक्षों में विवाद चल रहा है। एक पक्ष इस चौक का नाम नेताजी सुभाष चंद्र बोस रखना चाहता है, दूसरा पक्ष संत रविदास के नाम से चौक का नाम रखना चाहता है, वहीं तीसरे पक्ष ने इसका नाम पहले से ही रोटरी क्लब रखा हुआ है और सड़क के साथ ही इस चौक का निर्माण भी पूरा हो चुका है।
वहीं इस मामले पर पी.डब्ल्यू.डी.विभाग के एस.डी.ओ. संदीप चहल ने बताया कि चौक का निर्माण पी.डब्ल्यू.डी.द्वारा करवाया जा रहा है, लेकिन निर्माणधीन चौक पर बीच में ही किसी अज्ञात ने सांकेतिक चिन्ह लगा दिया। इसकी शिकायत हमने पुलिस व उच्च अधिकारियों को दी गई है। यह चौक एक्सीडेंट प्वांट के रूप में चिन्हित किया गया था। इसलिए यहां पर छोटा सा चौक बनाया जा रहा था, ताकि वाहन चालक चौक के नियम अनुसार ऊपर से घुमकर आएं। लेकिन बीच में ही किसी ने इस प्रकार की शरारत कर दी है।
Leave a Reply